December 22, 2024

भोजपुरी की हेलन कही जाने वाली सीमा सिंह और सौरभ कुमार के शादी में पहुंचे फिल्‍मी सितारे

बुधवार का दिन भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री के लिए सबसे खास दिन रहा, जब इंडस्‍ट्री की हेलन कही जाने वाली खूबसूरत अदाकारा सीमा सिंह की शादी पटना निवासी सौरभ कुमार के साथ हुई। सीमा और सौरभ ने मुंबई में साथ फेरे लिये और सातों जन्‍म एक दूसरे के साथ चलने स्‍वीकार किया। इस मौके पर पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री शामिल हुई और दोनों को वैवाहिक जीवन में कदम रखने पर बधाई व ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। संभावना सेठ , पाखी हेगड़े, आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा, अनारा गुप्ता, कनक पांडेय, काजल यादव, माया यादव, सुनील पॉल, एहसान कुरैशी, संजय भूषण पटियाला, देव सिंह, प्रवेश लाल यादव, आदित्य ओझा, यश कुमार, आदित्य मोहन दुबे, कानू मुखर्जी, संगीता तिवारी, ताहिर कमाल खान, दीपक तिवारी, अनिल चौरसिया, प्रिंस सिंह राजपूत, मोहन राठौर लवी रोहतगी, ब्रज भूषण, गिरीश शर्मा समेत कई अन्‍य स्‍टार भी इस शादी के गवाह बने। सीमा सिंह को भोजपुरी सिनेमा का हेलन भी कहा जाता है। साथ ही उनकी उपस्थिति भोजपुरी सिनेमा स्‍क्रीन पर ठीक वैसी रही है, जैसी मलाइका आरोड़ा की। सीमा सिंह के जरिये भोजपुरी सिनेमा में आईटम नंबर को खूब बढ़ावा मिला। वे बेहतरीन अदाकारा भी हैं। उन्‍होंने भोजपुरी सिनेमा में छोटे से लेकर बड़े सभी स्‍टार के साथ फिल्‍में की। आपको बता दें कि सीमा, सौरभ कुमार से पहली बार वो एक शो के दौरान पटना में मिली थीं। शो कैंसिल हो जाने की वजह से सीमा उदास थीं और सौरभ उन्हें दिलासा दे रहे थे। यहीं दोनों ने एक-दूसरे का नंबर एक्सचेंज किया और फिर बातों के सिलसिले शुरू हुए। सीमा ने तब सौरभ से अपनी फ्यूचर प्लानिंग शेयर करते हुए बताया था कि वो फिल्म मेकर बनना चाहती हैं। सौरभ जो कि एक बिजनैसमैन हैं वो भी तब फिल्म निर्माता ही बनना चाहते थे। दोनों की सोच और बातें एक-दूसरे से मिलती गईं और इसी वजह से सीमा-सौरभ करीब आ गए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed