December 24, 2024

भागलपुर में सिल्क कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दुकान बंद करते समय अपराधियों ने गोलियों से भूना

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें में बुधवार की देर रात एक सिल्क कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिले के एसएसपी बाबूराम, नाथनगर थाना समेत कई थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वही मृतक सिल्क कारोबारी की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के केबी लाल रोड स्थित के निवासी मोहम्मद हाजी इमरान के 38 वर्षीय पुत्र मो अफजाल के रूप में हुई है। वही परिजनों ने बताया कि मृतक मो अफजाल बुधवार की रात करीब पौने दस बजे सिल्क कपड़े का दुकान बंद करके घर के लिए बाइक पर जैसे बैठे की दुकान के पास घात लगाए अपराधियों ने तबातोड़ अत्यधुनिक हथियार से तबातोड़ गोली फायरिंग कर दी। इससे मो अफजाल करीब चार गोली लगी है और उसे गंभीर हालत में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया मगर उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर नाथनगर थान के इंस्पेक्टर मो सज्जाद हुसैन दलबल के साथ पहुंचे और घटना स्थल से दर्जनों खोखा बरामद किया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भागलपुर के एसएसपी बाबुराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात,सिटी एएसपी शुभम आर्य समेत कई थाना की पुलिस पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। वही हत्या किस कारण से हुई है अभी मामला जांच की जा रही है जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed