February 8, 2025

निर्माण मजदूर संघर्ष यूनियन के सैंकड़ों मजदूरों ने एकतापुरम में अपार्टमेंट का किया घेराव, मजदूर की मौत को लेकर मुआवजे की मांग की

फुलवारी शरीफ । संपत चक के भोगीपुर में शनिवार को एकतापुरम स्थित छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट से सातवीं मंजिल से निर्माण कार्य के दौरान गिरने से मौत होने पर लखीसराय के मजदूर रामधनी यादव के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए निर्माण मजदूर संघर्ष यूनियन के सैंकड़ों मजदूरों ने एकतापुरम में छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट का घेराव किया।

सैंकड़ों मजदूरों ने परिजनों ने मुआवजा नहीं देने के बिल्डर के अमानवीय फैसले के विरोध में जमकर नारेबाजी की। अपार्टमेंट को घेरकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे यूनियन नेताओ व मजदूरों ने कहा कि जबतक मजदूर के परिजन के भरण पोषण के लिए बिल्डर और जमीन मालिक मुआवजा नहीं देंगे प्रदर्शन जारी रहेगा।इस दौरान अपार्टमेंट में रह रहे दर्जनो फ्लैटधारकों में अफरा तफरी की स्थिति रही।

इस दौरान गोपालपूर थाना की पुलिस नदारद रही। यूनियन ने बताया कि निर्माण मजदूर संघर्ष यूनियन के नेतृत्व में बिल्डिंग से गिर कर मजदूर की हुई मौत के खिलाफ रविवार की रात लगभग 150 से अधिक मजदूर भोगीपुर घटना स्थल पर ही धरना देंगे।

बिल्डर व मालिक का रुख पूरी तरह अमानवीय और संवेदनहीन है। सोमवार की सुबह पटना के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों मजदूर घटनास्थल पर जमा होकर मृतक मजदूर के परिवार के लिए उचित मुआवजे की राशि के लिए संघर्ष तेज करेंगे।

You may have missed