कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय का सीएम पर हमला, विशेष दर्जे पर पोस्टर लगाकर नीतीश से मांगा इस्तीफा

पटना। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय ने जदयू सांसद द्वारा लोकसभा में विशेष राज्य के मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में केंद्र सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से नकारे जाने पर नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग की है। साथ ही विशेष राज्य के मुद्दे पर नीतीश कुमार के कांग्रेस नेतृत्व वाली मनमोहन सिंह सरकार के समय फैलाए गए बैलून में हवा जदयू और टीडीपी के बैसाखी केंद्र सरकार ने ही फोड़ दिया और नीतीश कुमार को आइना दिखा दिया। विशेष राज्य के मुद्दे पर नीतीश कुमार का नैतिक हार हुआ है। वह भी तब जब इनके सहारे ही एनडीए का बहुमत केंद्र सरकार में पूर्ण होता है। इस मुद्दे पर नीतीश कुमार को मोदी सरकार ने एक तरह से सरेआम कालिक पोत दी है। यह किस मुंह से आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगे ? इसलिए रेल मंत्री रहते हुए 5 अगस्त 1999 को रेल दुर्घटना होने पर नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने वाले नीतीश कुमार कब विशेष राज्य के मुद्दे पर अपनी ही गठबंधन सरकार में खाए तमाचे पर नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। विशेष राज्य के मुद्दे पर क्षत्रिय ने आयकर गोलंबर समेत पटना के कई प्रमुख चौराहे पर पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग की है, जो लोगों और न्यूज चैनलों पर काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।

You may have missed