December 28, 2024

बांका में उत्पाद विभाग के एसआई शराब तस्करों ने गाड़ी से कुचला, हालत गंभीर

बांका। बिहार के बांका में ऑन ड्यूटी एक्साइज डिपार्टमेंट के दारोगा को कार से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की गई। इस वारदात में एसआई जख्मी हो गए। एसआई का नाम पप्पू पासवान है और वो बिहार-झारखंड सीमा पर भलजोर चेकपोस्ट पर शराब तस्करी रोकने के लिए तैनात थे। शराब लदी एक कार तेज रफ्तार से चेकपोस्ट की तरफ आ रही थी। जब उनकी टीम ने शराब माफिया को रोकने की कोशिश की तो कार से कुचल दिया। कार में विदेशी शराब लदी हुई थी। इस सूचना पर मौके पर पहुंची बौंसी थाने की पुलिस ने गुरुधाम के पास को कोर जब्त कर लिया। हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने कार से 26 कार्टन बीयर बरामद किया है। बौंसी थाने ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बांका के बौंसी थाना प्रभारी ने कहा कि घायल उत्पाद अफसर का इलाज कराया जा रहा है। गाड़ी के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसआई के एक पैर पर कार चढ़ जाने की वजह से बुरी तरह से फ्रैक्चर है। इधर जख्मी दारोगा पप्पू पासवान को रेफरल अस्पताल लाया गया। फिर उनकी प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर के जेएलएनएमसीएच  रेफर कर दिया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed