November 8, 2024

पालीगंज : छह दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

पालीगंज। पटना के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के नदहरि गांव में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर बुधवार को बाजे-गाजे व घोड़े के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। प्रखंड क्षेत्र के नदहरि गांव में ग्रामीणों की ओर से छह दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर बुधवार को बाजे-गाजे व घोड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान 11 सौ श्रद्धालु अपने माथे पर कलश धारण कर कतारबद्ध चल रहे थे। यह यात्रा यज्ञस्थल से चलकर बहादुरगंज गांव स्थित पुनपुन नदी घाट पहुंची। जहां पंडित अयोध्यावासी श्रीश्री 108 श्री देवनारायण दास उर्फ खडेसरी महाराज ने पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं को जलभरी कराया। जहां से श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश धारण कर नदहरि गांव स्थित यज्ञस्थल पहुंचे। वही पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ की शुरूआत कराया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यकर्ता बीरेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार से प्रतिदिन संध्या से ही प्रवचन के साथ बृंदावन के कलाकारों द्वारा रामलीला व रासलीला प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं 14 जून अर्थात सोमवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर प्रसाद वितरण, भंडारा व ब्राह्मणों की विदाई कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम के आयोजन में ग्रामीण बीरेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम सिंह, संजय कुमार, विकास कुमार, पिंटू कुमार व शैलेश कुमार सहित अन्य सैकड़ों लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed