तस्करों का जुगाड़ः लग्जरी वाहन में ले जा रहे थे शराब, तस्कर और चालक गिरफ्तार
अमृतवर्षाः शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर तस्करी के नये नये जुगाड़ इजाद कर रहे हैं। एक ऐसे हीं जुगाड़ का खुलासा नवादा में हुआ है। शराब तस्कर लग्जरी वाहन में शराब ले जा रहे थे। उत्पाद विभाग की टीम को इसकी भनक लग गयी और शराब तस्कर और वाहन चालक दबोचे गये। कारोबारी पटना के महेन्द्रू थाना क्षेत्र के निवासी नौशाद व वाहन चालक तिलैया थाना के पुराने बस स्टैंड निवासी सिराजुद्दीन बातए जाते हैं. वहीँ वाहन संख्या ठत् दृ 01ब्ड -0786 को जब्त कर वाहन मालिक पटना पीरबहोर थाना के निवासी इनायत अली पर प्राथमिकी दर्ज की गई. उत्पाद निरीक्षक विनोद कुमार खलीफा ने बताया कि रोज की तरह आज भी वाहन जांच के क्रम में रजौली समेकित जांच चैकी पर वाहन जांच के क्रम में अहले सुबह झारखंड की ओर से आ रही एक लग्जरी वाहन में तलाशी ली गई. जिसमें सीट के पीछे तहखाना बनाकर 73 बोतल बंगाल निर्मित शराब के साथ वाहन चालक व तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया.