53,832 लीटर शराब को किया गया बर्बाद
पटना। जिला में शराब जब्तीकरण एवं विनष्टीकरण का अभियान लगातार जारी है। जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि अवैध शराब पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। विगत तीन माह में जिला अन्तर्गत जब्त किए गए विदेशी शराब 34070.990 लीटर, देसी शराब 19762.925 लीटर, बीयर 1020.750 बल्क लीटर तथा महुआ 1684.300 किलोग्राम का विनष्टीकरण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 लागू होने के बाद जिला अन्तर्गत अभी तक कुल विदेशी शराब 97736.095 लीटर, देसी शराब 32611.100 लीटर, बीयर 7464.700 बल्क लीटर एवं महुआ 4114.300 किलोग्राम का विनष्टीकरण किया जा चुका है। डीएम ने बताया कि शराब जप्तीकरण एवं विनष्टीकरण शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों पर कार्रवाई होगी।