2 जुलाई से पटना के तारामंडल में शुरू होंगे दो नए शो, 2डी और 3डी के लगेंगे अलग-अलग टिकट

पटना। तारामंडल में 2 जुलाई से दो नए शो ‘वोएजर’ और ‘लाइफ ऑफ ट्री’ की शुरुआत होने जा रही है। दोनों शो तारामंडल में पहले से चल रहे शो ‘वी आर स्टार्स’ और ‘एस्टेरॉइड मिशन एक्सट्रीम’ को रिप्लेस करेंगे। तारामंडल के नोडल पदाधिकारी शिव शंकर सहाय ने बताया कि महीने के पहले और तीसरे सप्ताह में नए शो दिखाए जाएंगे। वहीं, दूसरी और चौथे सप्ताह में पुराने शो ही चलेंगे। पुराने और नए दोनों शो की सुविधा अल्टरनेट सप्ताह में दी जाएगी। दोनों शो हिंदी और इंग्लिश लेंग्वेज में दिखाए जाएंगे। पहला और आखिरी शो इंग्लिश में रहेगा बाकी बीच के सारे शो हिंदी में रहेंगे। इसके लिए स्पेशल कुर्सियां भी हैं, जिसमें 120 डिग्री तक झुका जा सकता है। दो नए शो के लिए कोई अलग से चार्ज नहीं लगेंगे। जो टिकट के दाम हैं, बस वही लिए जाएंगे। 6 से 14 साल के बीच लोगों के लिए 2डी शो के लिए 50 रुपए और 3डी शो के लिए 60 रुपए लगेंगे। 15 साल से ऊपर वाले लोगों के लिए 2डी शो के लिए 80 रुपए और 3डी शो के लिए 100 रुपए लगेंगे। अगर स्कूल के बच्चे या फिर 20 लोगों की बल्क बुकिंग होती है, तो 2डी शो के लिए 10 रुपए और 3डी शो के लिए 20 रुपए लगेंगे। दर्शकों को 3डी शो के लिए विशेष चश्मा दिया जाएगा। ‘लाइफ ऑफ ट्री’ पर्यावरण से संबंधित शो है। पेड़ के बारे में पूरी जानकारी कहानी के माध्यम से दिखाई जाएगी। जैसे- कोई भी पेड़ कैसे खुद के लिए खाना बनाता है, पेड़ का कौन-सा हिस्सा क्या करता है और कैसे करता है, पेड़ के होने से पर्यावरण पर क्या असर पड़ता है। यह शो खासतौर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वहीं, वोएजर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा भेजा गया अंतरिक्ष यान है। यह अब तक का पहला ऐसा अंतरिक्ष यान है, जो हेलियोस्फीयर को पार कर सौरमंडल से बाहर एक अनजान ब्रह्मांडीय क्षेत्र में यात्रा कर रहा है। यह अंतरिक्ष यान पहला है जो सौर्य मंडल की तस्वीर खींचकर दुनिया के सामने लेकर आया था। इस शो के माध्यम से वर्चुअल रूप से ब्रह्मांड के दृश्य को वास्तविक रूप में महसूस कराएगी। वोएजर द्वारा की गई हर गतिविधि दिखाई जाएगी।

About Post Author

You may have missed