चिराग ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- बिहार के अस्पतालों की हालत सुधारे उपमुख्यमंत्री
पटना। एक तरफ राम मंदिर बनने का पूरा देश उत्साह मना रहा है तो वही दुसरी ओर सियासी रोटी सकने के लिए उसपर बयान दे रही है। वही तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। पटना पहुंचे लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। चिराग ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले बिहार के अस्पतालों की हालत तो सुधारें। बिहार एक ऐसा राज्य है जिसके सीएम खुद के आंखों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए चार्टर्ड विमान से दिल्ली जाते हैं। दरअसल, तेजस्वी ने पिछले दिनों कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर की जगह पर अस्पताल व स्कूल बनवाने चाहिए, इस पर चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग अयोध्या में अस्पताल बनाने की बात कर रहे हैं पहले वह बिहार में अस्पताल बनाएं। चिराग पासवान ने कहा कि क्या बिहार में डॉक्टरों की उपस्थिति है, बिहार के अस्पतालों में सब सुविधा मिलती है व गांव में महिला चिकित्सकों की उपस्थिती होती है क्या? चिराग पासवान ने आगे कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य जिस पर देश इनेबल की पूरी दुनिया हंसती है कि एक मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लोगों के आंख ही निकल लिए जाते है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य है जिसके सीएम खुद के आंखों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए चार्टर्ड विमान से दिल्ली जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने बिल्कुल सही कहा है कि मंदिरों से ज्यादा अस्पतालों की आवश्यकता है लेकिन वह अस्पताल यूपी में नहीं बल्कि बिहार में आवश्यकता है। इंडिया गठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है, इस पर चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने 2 सीटों पर औपचारिक घोषणा भी कर दी है, वही हाल बंगाल में भी है। ममता बनर्जी बंगाल में दो सीट कांग्रेस को देने को राजी हुई हैं। वहीं NDA में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान ने कहा कि गृह मंत्री से इस पर लंबी बातचीत हुई है, इंडिया में सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही फैसला हो जाएगा और अभी तक सब कुछ संतोषजनक ही हो रहा है। NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर चिंता करने वाली बात नहीं है।