स्पीडी ट्रायल करा, दोषियों को शीघ्र सजा दी जाए : पप्पू यादव
मृतक पत्रकार के परिजनों से मिल जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने दी सांत्वना
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव ने परिवार वालों से की मुलाकात
पटना, खगौल। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मंगलवार को गाड़ीखाना पहुंचकर मृतक पत्रकार विशाल के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। जाप सुप्रीमो ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह काफी दर्दनाक घटना है, इस दुख की घड़ी में हम सभी मृतक के परिवार के साथ है। ईश्वर विशाल की आत्मा को शांति प्रदान करें। पूर्व सांसद ने कहा कि मृतक काफी मिलनसार छवि का था। उनके आकस्मिक निधन से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पत्रकार समाज को भी क्षति पहुंची है। वहीं मंगलवार को ही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव मुकुंद कुमार सिंह भी पत्रकार विशाल कुमार सिन्हा के परिवार से मुलाकात कर घटना पर दुख जताया मुकुंद कुमार सिंह ने इस मामले में पुलिस के बड़े अधिकारी से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच कराने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने की बात कही।
गौरतलब हो कि 32 वर्षीय विशाल कुमार ने पिछले दिनों खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए थे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मंगलवार को मृतक के घर पहुंचे पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि पत्रकार ने परिस्थितियों से विवश होकर आत्महत्या की है। उन्होंने मांग की के पत्रकार के घर और कोटा में जहां वह ठहरा था। पर लगे सीसीटीवी की फोरेंसिक जांच की जाए। उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को शीघ्रातिशीघ्र सजा दी जाए। उन्होंने मृतक के मोबाइल से मिले सबूत से साक्ष्य जुटाने की मांग की। इस मौके पर जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ थे।