November 22, 2024

जातीय गणना पर चिराग के स्टैंड को लेकर कांग्रेस ने दिया धन्यवाद, केंद्रीय मंत्री से प्रदेश अध्यक्ष ने की अपील

  • अखिलेश सिंह बोले- केंद्र पर दबाव बनाइये, ताकि पूरे देश में कराई जाए जातीय जनगणना

पटना। केंद्र में नरेंद्र मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद एक बार फिर पूरे देश में जाति आधारित जनगणना की मांग बिहार से फिर शुरू  हो चुकी है। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के तमाम नेता जदयू को छोड़कर यह कहते नजर आते हैं की जाति आधारित गणना समाज को बांटने का काम कर रही है वही एनडीए में शामिल लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री चिराग पासवान ने यह कहा है कि जाति आधारित जनगणना सामाजिक विकास का एक आधार है जिसे पूरे देश में लागू होना चाहिए। चिराग के इसी स्टैंड को लेकर मंगलवार को बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद देते हुए उनसे एक बड़ी अपील की है। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने चिराग पासवान के जाति आधारित जनगणना के समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय से जाति आधारित जनगणना की मांग उठा रही है और अब एनडीए के नेता भी इस मुद्दे का समर्थन कर रहे हैं। इसके लिए हम चिराग पासवान का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान का यह स्टैंड सही दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया जाना चाहिए। अखिलेश प्रसाद सिंह ने चिराग पासवान से अपील की कि वह जाति आधारित जनगणना के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं, ताकि इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जा सके। उन्होंने कहा कि “हमें उम्मीद है कि चिराग पासवान अपनी भूमिका को निभाते हुए केंद्र सरकार पर इस मुद्दे को लेकर दबाव डालेंगे, ताकि पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराई जा सके।” उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कदम सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हो सकती है, जिससे देश में सामाजिक असमानताओं को दूर करने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हाल ही में जाति आधारित जनगणना के समर्थन में बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी ने हमेशा जाति जनगणना के समर्थन में अपना स्टैंड स्पष्ट रखा है। चिराग का मानना है कि जाति आधारित जनगणना से देश की सामाजिक संरचना की सही तस्वीर सामने आ सकेगी, जिससे नीति निर्धारण में मदद मिलेगी। इसके अलावा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के सवाल पर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह चुनावी समय है और ऐसे में नेताओं का दल बदलना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि “अभी विधानसभा चुनाव झारखंड में होना है, ऐसे में आया राम-गया राम का समय चल रहा है। चुनाव के समय इस तरह की घटनाएं आम होती हैं, और हमें देखना होगा कि कौन कहां जाता है।” चिराग पासवान के जाति आधारित जनगणना के समर्थन से बिहार में इस मुद्दे पर एक नई बहस शुरू हो गई है। कांग्रेस ने जहां इस पर उनका आभार जताया है, वहीं केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की अपील भी की है। अब देखना यह होगा कि चिराग पासवान इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर कितना दबाव बना पाते हैं और जाति आधारित जनगणना को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की दिशा में कितनी प्रगति होती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed