February 8, 2025

आरा में हथियारों से लैस अपराधियों ने खेत में काम कर रहे युवक को गोली मारी, गंभीर हालत में पटना रेफर

आरा । जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में गुरुवार की देर शाम हथियारों से लैस अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। उसे नाभी से ऊपर व पेट में गोली लगी है। गंभीर हालत में युवक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात के दौरान युवक खेत में काम कर रहा था।

आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीरता देखते हुए पटना रेफर कर दिया। युवक इमादपुर गांव के नीरज पांडेय का बेटा रोहित पांडेय (20) है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

घायल युवक के पिता नीरज पांडेय ने बताया कि खेत में लौकी की रोपनी करने के लिए अपने बेटे के साथ गुरुवार की देर शाम खेत में गए हुए थे। इसी बीच वह शौच करने के लिए नदी किनारे चले गए थे। इस दौरान ही अपराधियों ने उसे गोली मार दी।

आवाज सुनते ही नीरज पांडेय खेत की ओर दौड़े। वहां देखा कि बेटा रोहित पांडेय जमीन पर गिरा पड़ा है और तड़प रहा है। खून से लथपथ उसके शरीर को देख अन्य लोगों को बुलाया। इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरी ओर युवक को गोली किसने और क्यों मारी है। इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

You may have missed