February 23, 2025

PATNA : पटना सिटी में झोला व्यापारी की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतरे

मृतक की फाइल फोटो

पटना। पटना सिटी के खास कला थाना अंतर्गत बंदरिया गली में अपराधियों ने गुरुवार की शाम एक व्यापारी की गोली मार दी। गोली लगते ही घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर का हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया। मृतक की पहचान बंदरिया गली निवासी सन्नी कुमार 20 वर्ष के रूप में की गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना सिटी के बदरिया गली के नजदीक सनी कुमार 20 वर्ष अपने पिता मंटू कुमार के साथ फुटपाथ पर झूला बेचने का काम किया करते हैं। गुरुवार की देर शाम सनी के दुकान के नजदीक दो युवक पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसा की मांग करने लगे। पैसा नहीं देने पर अपराधियों ने कमर से पिस्तौल निकालकर सनी को भून डाला। सनी के चेहरे पर गोलियां लगी और वह वहीं गिर का ढेर हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।

वही घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी के मच्छरहट्टा निवासी गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए एवं सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची खास कला पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि बंदरिया गली के ठीक बगल में घाघा गली है और वहीं पर बड़े पैमाने पर शराब बेचने का काम होता है। लोगों का यह मानना है कि उसी गली में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है इसे रोक पाने में यहां के पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। बुधवार को भी तेल व्यापारी की हत्या महज 1000 रुपये के लिए कर दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया   लेकिन लोगों के आक्रोश के आगे पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर झड़प शुरू हो गए।

You may have missed