PATNA : बिहटा में महिला की गोली मारकर हत्या, मौत का कारण पता करने में जुटी पुलिस
पटना। राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकरी के अनुसार, बाइक पर सवार अपराधियों ने घर के बाहर खड़ी महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए। बता दे की कुछ दिन पहले महिला के इकलौते बेटे की भी गोली मारकर हत्या की गई थी। वही विधवा महिला की मर्डर के बाद इलाके में कोहराम मच गया। वही सूचना पर आई बिहटा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों की बाइक, जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया है। दरअसल, यह पूरा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के गोरिया स्थान मोहल्ले में की है। जहां सुबह जब महिला घर के बाहर खड़ी थी, तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधी पहुंचे व महिला के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चला देते हैं। वही इस मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है। गोली लगने के बाद महिला मौके पर ही गिर जाती है। महिला की मौत हो जाती है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। वही मौके वारदात से पुलिस ने अपराधी की बाइक, खोखा और जिंदा गोली बरामद किया है। बताया जा रहा है की मृतक महिला का नाम रूना देवी है जो कि बिहटा के गोरिया स्थान में एक किराए के मकान में रहा करती थी। उसके बेटे की गोली मारकर कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी। अब महिला की हत्या से इलाके में सनसनी है। पटना की एफएसएल की टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। वही चर्चा है कि घटना के पीछे पुराना विवाद सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से अपराधी की एक बाइक व एक गोली भी मिली है।