February 8, 2025

पटना : समोसा खाने को लेकर दो गुटों के विवाद में पिट गया दुकानदार ,तब शुरू हो गया बवाल

फुलवारी/खगौल । खगौल में बुधवार को दानापुर रेलवे स्टेशन से शिवाला भाया बिहटा जाने वाली मार्ग पर एक दुकानदार की पिटाई के बाद जमकर आगजनी बवाल मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सड़क जाम आगजनी हो हंगामे के दौरान पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने छानबीन में पाया है कि जिस दुकानदार की पिटाई हुई थी वह लॉकडाउन में समोसा बेच रहा था। चूंकि लॉकडाउन में कहीं और समोसा नमकीन आदि नहीं मिल रहा था जिससे अनुज गुप्ता की दुकान पर समोसा खाने के लिए जमा दो गुटों में आपस में ही झगड़ा हो गया।

इसी झगड़े में पहले मुझे समोसा मिले इसी बात को लेकर दुकानदार की पिटाई हो गई । समोसा खाने वालों ने जब दुकानदार को पीटना शुरू किया तब बीच बचाव में आई उसकी पत्नी और बेटे की भी पिटाई हो गई। इसी के बाद लोगों ने मामले को दो समुदायों से जोड़ते हुए सड़क जाम कर आगजनी व बवाल करना शुरू कर दिया। पुलिस इस मामले में समोसा के लिए मारपीट करने वालों और सड़क जाम व आगजनी में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है। इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद इलाके में हालात सामान्य होना शुरू हो गया हैं ।

खगौल में बुधवार को दानापुर रेलवे स्टेशन से शिवाला भाया बिहटा जाने वाली मार्ग पर एक दुकानदार की पिटाई के बाद जमकर आगजनी बवाल मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सड़क जाम आगजनी हो हंगामे के दौरान पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने छानबीन में पाया है कि जिस दुकानदार की पिटाई हुई थी वह लॉकडाउन में समोसा बेच रहा था। चूंकि लॉकडाउन में कहीं और समोसा नमकीन आदि नहीं मिल रहा था जिससे अनुज गुप्ता की दुकान पर समोसा खाने के लिए जमा दो गुटों में आपस में ही झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में पहले मुझे समोसा मिले इसी बात को लेकर दुकानदार की पिटाई हो गई ।

समोसा खाने वालों ने जब दुकानदार को पीटना शुरू किया तब बीच बचाव में आई उसकी पत्नी और बेटे की भी पिटाई हो गई। इसी के बाद लोगों ने मामले को दो समुदायों से जोड़ते हुए सड़क जाम कर आगजनी व बवाल करना शुरू कर दिया। पुलिस इस मामले में समोसा के लिए मारपीट करने वालों और सड़क जाम व आगजनी में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है। इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद इलाके में हालात सामान्य होना शुरू हो गया हैं ।

You may have missed