सीवान में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/murder.jpg)
सीवान । जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर बाजार में शुक्रवार की रात अपराधियों ने लिट्टी चोखा दुकानदार की गोली मार हत्या कर दी, इसके बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। उधर, बसंतपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर में लिट्टी चोखा बेचने वाले दुकानदार जानकी भगत (55) शुक्रवार की रात अपने दूकान में सोए थे, जहां आधी रात को आए अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
वहीं, गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं, थोड़ी देर बाद जब आसपास के लोग पहुंचे तो लिट्टी चोखा दुकानदार को खून से लथपथ मिला।
दुकानदार गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के गोली भगत के बेटे जानकी भगत (55) है। जो सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर में एक छोटा सा लिट्टी चोखा का दुकान चलाता था।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाकर अपराधियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया।