PATNA : कंकड़बाग में कबाड़ की दुकान में लगी आग, कड़ी मश्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर पाया काबू
पटना। एक तरफ पूरा देश में दीपावली की धूम में मदहोश है तो वही दुसरी ओर कई जगहों से अगलगी की घटना भी सामने आ रही हैं। वही यह ताज मामला राजधानी पटना से सटे कंकड़बाग है। जहां दीपावली पर्व के समाप्ति के बाद कंकड़बाग अशोकनगर रोड नंबर 3 में अगलगी की घटना हुई है। प्राप्त सूचना के अनुसार, आगलगी की घटना सोमवार की है। जहां, कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वही आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस सहित दमकल टीम को अगलगी की इस घटना की जानकारी दी। वहीं, सूचना मिलते ही राजधानी में हाई अलर्ट पर तैनात दमकल विभाग की 3 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची है और आग बुझाने के प्रयास के बाद आग पर काबू गया। दरअसल, घनी आबादी वाले इलाके में चारों ओर से घिरे इमारतों के बीच कबाड़ी दुकान में अगलागी से बड़ी क्षति होने की आशंका थी। गनीमत रही कि दमकल कर्मियों की सूझबूझ से भीषण आग पर काबू जल्द पाया गया है, हालांकि कबाड़ी दुकान में रखे लाखों का समान आग में जलाकर राख हो गया है। बताते चलें कि दीपावली पर्व को देखते हुए बिहार अग्निशमन विभाग के कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर आकस्मिक परिस्थिति से निबटने के लिए अलर्ट पर रखा गया था। त्योहार में पटना के सभी मुख्य स्थलों पर दमकल विभाग की गाड़ियों किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए मुस्तैद नजर आ रहे थे।