पटना के पीएमसीएच में शूटआउट, युवक को गोली मारकर किया जख्मी
पटना । कोरोना महामारी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा की है। वहीं पटना के पीएमसीएच में मंगलवार को अपराधियों ने शूटआउट करके एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया। पटना का पीएमसीएच जहां अभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज चल रहा है। वहां अपराधियों ने पीएमसीएच के ही सीतामढ़ी क्वार्टर में रहने वाले शोएब को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
कल ही डीजीपी ने आदेश जारी किया था कि अस्पतालों पर सुरक्षा के लिए पुलिस विशेष तौर पर नजर रखें। वहीं आज पटना के पीएमसीएच जैसे बड़े अस्पताल में अपराधियों ने फायरिंग कर एक व्यक्ति को जख्मी करके प्रशासनिक दावों की धज्जियां उड़ा कर रख दी। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच परिसर में रहने वाले शोएब को अपराधियों ने गोली मारी है। जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में ही भर्ती कराया गया है।
शोएब के पिता पीएमसीएच में काम करते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच चुकी है। इसके पहले शोएब के भतीजे कुख्यात अपराधी बिकाऊ की भी इसी साल जनवरी माह में गुलबी घाट के पास अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।