February 8, 2025

“रणक्षेत्र” की शूटिंग लखनऊ व अयोध्या में, धर्म, जाति, राजनीति से परे है वेब सीरीज

पटना । देश की मशहूर फिल्म निर्माता कंपनी कार्निवाल मोशन फिल्मस हिन्दी वेब सीरीज “रणक्षेत्र” का निर्माण कर रहा है। इसकी शूटिंग आगामी सितंबर माह से उत्तर प्रदेश में होगी। 10 एपिसोड की यह पूरी वेब सीरीज की शूटिंग लखनऊ और अयोध्या के आसपास होगी।

इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार की भूमिका में केंद्र सरकार में संवैधानिक पद धारण कर चुके एवं थियेटर आर्टिस्ट चौधरी विजय कुमार है। इसके साथ ही इस वेब सीरीज में देश के नामी-गिरामी कलाकार काम कर रहे हैं।

इस वेब सीरीज का विषय लीक से अलग हटकर है। इसमेें दिखलाया गया है कि बदला एक कला है जो धर्म, जाति, राजनीति से परे है। ये कला बदसूरत है लेकिन स्वाभाविक है, इस कला में कुरुक्षेत्र ही रणक्षेत्र है जहां कानून भी कायदे में रहता है।

You may have missed