मधेपुरा में प्रेमिका से मिलने गये युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
मधेपुरा, बिहार। मधेपुरा में देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे एक प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मुरलीगंज थाना की है, जहां देर रात एक युवक प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने उसे रंगेहाथ धर दबोच लिया और उसे गोली मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दिनेश साह का 25 वर्षीय पुत्र छोटू साह मेला देखने की बात कहकर अपने दोस्त के साथ उसकी बाइक लेकर घर से निकला था।
उसने परिजनों को कहा था कि वह अपनी बहन के घर रामनवमी का मेला देखने जा रहा है। लेकिन छोटू बहन के घर नहीं जा कर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया, जहां उसकी हत्या कर दी गई। वही ग्रामीणों की मानें तो जैसे ही छोटू अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने पहुंचा, परिवार के लोग जाग गए। जिसके बाद छोटू घबरा गया और बाइक लेकर भाग निकला हालांकि इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और गोली मार दी जबकि उसके दोस्त को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक फिलहाल मृतक छोटू के परिजनों ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है। पुलिस ने इस मामले में शख के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।