February 23, 2025

शोएब और सानिया के घर आया नन्हा मेहमान, मिर्जा मलिक होगा नाम

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर आज किलकारी गूंजी जब सानिया ने एक बेटे को जन्म दिया। शोएब ने अपने ट्विटर हैंडिल पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बेटा हुआ है। सानिया ठीक है और हमेशा की तरह मजबूत भी। आपकी बधाइयों और दुआओं के लिये शुक्रिया । हम शुक्रगुजार हैं । हैशटैग बेबी मिर्जा मलिक।’’गर्भवती होने के कारण इस साल टेनिस से दूर रही सानिया ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उसका इरादा तोक्यो ओलंपिक 2020 में वापसी का है। सानिया ने यह भी कहा था कि बच्चे का उपनाम मिर्जा मलिक होगा। उसने कहा था, ‘‘मैं आपको राज की बात बताती हूं । मेरे पति और मैने इस बारे में बात की है और हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा, उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा।’’

You may have missed