PATNA : डेढ़ माह पूर्व हुए इंजीनियर जफरुद्दीन हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा, 1 माह पति और 11 माह प्रेमी की पत्नी बनकर रहती थी

  • पुलिस ने इंजीनियर की पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार

फुलवारी शरीफ, (अजीत)। एक पत्नी अपने पुराने बचपन के प्यार को पाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर में रखे कुकर से सर कुचल कर इंजिनियर पति को मौत के घाट उतार दिया और पुलिस से बचने के लिए झूठी कहानी गढ़ डाली। हालांकि इस मामले में वारदात के बाद ही पुलिस को पत्नी पर शक था, मगर ठोस सबूत का अभाव रहने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। मगर पुलिस ने अपनी जांच शुरू किया तब एक गुप्त मोबाईल ने सारा राज खोल दिया और प्रेमी व पत्नी पुलिस गिरफ्त में आ गई। पति की हत्या के लिए पत्नी ने प्रेमी को घर के एक कमरे में पहले छुपा दिया फिर जब पति सो गया तब प्रेमी के साथ मिलकर सुप्तावस्था में पति को जकड़ लिया और प्रेमी से कुकर से तब तक वार कराती रही, जब तक पति ने दम नहीं तोड़ दिया।
पत्नी को नहीं था पति पसंद
मालूम हो कि जमुई निवासी इंजिनियर जफरूद्दीन दो साल बाद ईद पर्व मनाने अपनी पत्नी और दो बेटा 10 साल व 6 साल के साथ अपने ससुराल के बगल बनाये अपने बंगल पर पहुंचा था। मगर उसी रात उसकी कुकर से सर कुचल कर हत्या कर दी जाती है। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पत्नी शहनाज बताती है कि घर में चोर घुस आये थे और लूटपाट का विरोध करने पर पति की हत्या कर दी गई और हमें भी घायल कर दिया। पुलिस को पत्नी के इस बयान पर पहले ही दिन शक हो गया था, क्योंकि इंजिनियर पति अपना बंगला जो बनाया था, वह अपनी पत्नी और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए किया था ताकि वह बाहर रहे तो कोई भी बाहर से अंदर ना आ सके। पुलिस ने भी जांच में पाया कि घर बंद हो जाने के बाद अंदर से बाहर आने का कोई रास्ता नहीं है। पुलिस ने इंजिनियर की पत्नी का मोबाइल जांच को लिया। पत्नी ने एप्पल का एक आईफोन पुलिस को सौंपते हुए बताया कि यह फोन मेरे पति ने ही दिया था। पुलिस उस मोबाईल की जांच में पूरी तरह उलझ गई। उस मोबाईल से कोई साक्ष्य नहीं मिल रहा था। पुलिस लगातार इंजिनियर की पत्नी और बेटा को पूछताछ के लिए बुला रही थी। इसी बीच एक बेटा ने बताया कि मम्मी के पास एक और मोबाईल है। पुलिस ने शहनाज के पास से वह मोबाईल बरामद किया और जब जांच शुरू किया तो पाया कि उस मोबाईल में जो सिम है, वह नन्हें बौली मोहल्ला के नाम से है और उस मोबाईल से शहनाज केवल नन्हें से ही बात करती है।
बचपन की मोहब्बत था नन्हें-शहनाज में
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ किया तब शहनाज ने बताया कि नन्हें से उसका स्कूल समय से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह दोनों शादी भी करना चाह रहे थे मगर घर वालों ने जमुई में इंजिनियर जफरूद्दीन से शादी कर दिया। मेरा पति मौलाना था जो मुझे पंसद नहीं था। शादी के बाद मेरा पति खाड़ी देश नौकरी करने चला गया और मैं नन्हें (बिजली मिस्त्री) के संपर्क में पति-पत्नी की तरह रहती थी। इस बात की जानकारी जब मेरे पति को लगी तो हम दोनों के बीच विवाद भी हो गया था। बात तलाक से खोला तक पहुंच गई थी मगर पति पत्नी के पक्ष वालों ने मामला संभाल लिया था। उसके बाद मेरे पति ने खाड़ी देश जाना उचित नहीं समझा और वह नोएडा में नौकरी करने लगे। जहां हमें और दोनों बेटा को लेकर चले गये। नोएडा में रहने के दौरान भी नन्हें से मेरा संपर्क बराबर रहता था। पति ने यह सोचा था कि लंबे समय तक फुलवारी शरीफ से दूर रहने पर मेरा मेरे प्रेमी से संपर्क खत्म हो जायेगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। दो साल के बाद मेरे पति ने ईद का पर्व मायका के बगल में बने बंगले पर मनाने का प्लान बनाया। हमने इस बात की जानकारी नन्हें को देकर योजना बनाई कि किसी प्रकार इसको रास्ता से हटाकर हम दोनों को एक हो जाना है। पर्व के एक दिन पूर्व जब हम लोग यहां आये तो हम दोनों ने घर की साफ सफाई कर पति को इस बात के लिए राजी किया कि वह नन्हें को रात में घर दावत पर बुलाये, वह तैयार हो गये और रात के 9 बजे बड़े बेटा को साथ लेकर बाहर सामान लाने के लिए निकले, तब हमने नन्हें को बुलाकर घर के एक कमरे में बंद कर दिया और उसके ना आने का बहना बनाकर खाना खाकर सोने चले गये। पति जब गहरी नींद में आ गये तब हमने नन्हें को कमरे से बाहर निकाला। प्रेमी के साथ मिलकर पति के सर पर कुकर से वार जोर से कर दिया, वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, तब हमने उससे जकड़ लिया और नन्हें तब तक सर पर कुकर से वार करता रहा, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। हम दोनों जब आश्वस्त हो गये कि जफरूद्दीन मर गया तब नन्हें के शरीर पर लगा खून बाथरूम में साफ कर सुबह उससे घर से बाहर निकाल दिया।
पत्नी अपने बच्चों को प्रेमी को भी पापा कहने को बोलती थी
फुलवारी शरीफ एएसपी फुलवारी शरीफ मनीष कुमार ने इंजिनियर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में कई चौंकाने वाली जानकारी पत्नी शहनाज के द्वारा दी गई है। शहनाज ने पुलिस को बताया कि क्लास 6 में ही नन्हें से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। जिस कारण स्कूल वालों ने दोनों का नाम काट दिया था, तब शहनाज ने घर रह कर पढ़ाई किया और नन्हें ने पढ़ाई नहीं की, शहनाज की जब शादी लगी तब उसने अपने होने वाले पति जफरूद्दीन को फोन कर कहा था कि वह किसी और से प्रेम करती है और हमसे शादी ना करें मगर जफरूद्दीन ने बोला कि तुम बहुत सुंदर हो, हम तुम से ही शादी करेंगे। शहनाज ने पुलिस को बताया कि वह साल में एक माह जफरूद्दीन की पत्नी और 11 माह नन्हें की पत्नी बनकर रहती थी। शहनाज ने बताया कि एक बेटा जफरूद्दीन एवं एक बेटा नन्हें का है, वह अपने दोनों बेटा को कहती थी कि आप के दो पापा हैं और बच्चे दोनों को पापा कहते थे।
हंगामा के कारण दोनों बेटे जग गये थे
एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों बच्चों का भी बयान पुलिस ने दर्ज किया और बच्चों से सारी जानकारी पुलिस को देते हुए बताया कि मम्मी कहती थी कि नन्हें को भी पापा कहो। वारदात के दिन हत्या के दौरान हो रहे हंगामा के कारण दोनों बेटे जग गये थे, मगर वह मां के दबाव में कुछ बोल नहीं पा रहे थे। एएसपी ने बताया कि जफरूद्दीन ने फुलवारी शरीफ में करीब 5 करोड़ की संपति खरीद रखी थी। संवाददाता सम्मेलन में एएसपी मनीष, थानाध्क्ष इकरार अहमद, केस के अनुसंधानकर्ता राजेश कुमार, अनु प्रिया मौजूद थी।

You may have missed