PATNA : बिहटा में संदिग्ध हालत तालाब से शव मिलने से हडकंप, लोगों की लगी भीड़
पटना। राजधानी पटना से सटे बिहटा में आदमी का शव बरामद हुआ। भारी संख्या में लोग शव को देखने के लिए इकट्ठे हो गए। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना बिहटा थाना क्षेत्र के शिरामपुर गांव के सूर्य मंदिर के पास की है। यहां एक तालाब में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। जिसके बाद भारी संख्या में लोग शव को देखने के लिए इकट्ठे हो गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। अब तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
वही बिहटा थाना अध्यक्ष रंजित कुमार ने बताया कि श्रीरामपुर सूर्य मंदिर के तालाब में एक युवक का शव बरामद हुआ है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ भी पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच का रही है।