December 24, 2024

यूपी : वाराणसी में सोमवारी पर अराजक तत्वों ने शिवलिंग को किया क्षतिग्रस्त, कांवड़ियों का जोरदार हंगामा

  • वाराणसी के पलहीपट्टी बाजार में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए तोड़ा शिवलिंग, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

वाराणसी। सावन का दूसरे सोमवार पर वाराणसी के पलहीपट्टी बाजार में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। यहां सभी शिव मंदिरों में बाबा की पूजा अभिषेक चल रही है। इसी बीच यूनियन बैंक के पास स्थित मंदिर में शिवलिंग अरघे पर लगे हुए टाइल्स जिस पर भगवान शंकर की फोटो बनी थी, किसी शरारती तत्व ने तोड़ दिया। शिव मंदिर में बाबा के अरघे को क्षतिग्रस्त किये जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ वहां इकट्ठा हो गयी। इस दौरान लोगों ने माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन के सामने जमकर विरोध दर्ज कराया। वहीं भारी भीड़ के कारण वाराणसी-सिंधोरा मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को शांत करवाया और तुरंत शिवलिंग पर टाइल्स को लगवाया।
अराजक तत्वों ने शिवलिंग किया क्षतिग्रस्त
दरअसल काशी के चोलापुर थाना क्षेत्र के पलहीपट्टी बाजार में यूनियन बैंक के पास में एक शिव मंदिर है। इस मंदिर में भगवान शिव सीमेंट से बने शिवलिंग के रुप में स्थापित हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग जब सुबह मंदिर की साफ-सफाई के लिए वहां पहुंचे तो उन्हें शिवलिंग के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली। इसके बाद तत्काल घटना की जानकारी ग्राम प्रधान हुकुम सिंह को दी गई।
प्रधान और पुलिस ने ग्रामीणों को कराया शांत
वहीं शिवलिंग क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही मंदिर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इतनी ही नहीं उस रास्ते गुजर रहे कांवड़िए भी शिवलिंग के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर रुक गए और हंगामा करने लगे। इसदौरान भीड़ की वजह से वाराणसी-सिंधोरा मार्ग पर आवगमन ठप हो गया। हालांकि इस दौरान ग्राम प्रधान और पुलिस के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शिवलिंग की मरम्मत कराया और सबको शांत किया।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अगर रात में सही तरीके से गश्त किया जाता तो इस तरह की घटना न होती। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सावन के दूसरे सोमवार पर माहौल बिगाड़ने के लिए किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। ग्रामीणों ने मांग की कि दोषियों का पता लगाकर पुलिस उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे। इस बाबत सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने कहा कि चोलापुर थाना प्रभारी को निर्देश दे दिया गया है कि वह दोषियों की पहचान करें और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed