बोधगया थाना से तीन मीटर की दूरी पर पच्छट्टी देवी मंदिर से शिवलिंग चोरी, लोगों ने इस पर जताया शक, क्या है वजह
गया। बोधगया थाना से महज तीन मीटर की दूरी पर पच्छट्टी स्थित देवी मंदिर परिसर के शिवालय से बुधवार की सुबह अचानक शिवलिंग चोरी हो गई । शिवलिंग काले पत्थर का है और कीमती है। जब वहां पूजा करने मुहल्ले के लोग पहुंचे तो शिवलिंग गायब था।
इसके बाद बात मुहल्ले में फैल गई। पुलिस को सूचना दी गयी। शिवलिंग चोरी की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व एएसआई दिनेश मंडल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि पच्छट्टी में किराये पर रहने वाली एक विदेशी महिला का पिछले कुछ दिनों से देवी मंदिर परिसर आना-जाना लगा था।
सुबह में भी वह महिला वहां आयी थी। लोगों ने शिवलिंग चोरी का शक उसी विदेशी महिला पर जताया। साथ ही मंदिर की महिला पुजारी ने मामले की लिखित शिकायत थाने में दी। इसके आधार पर पुलिस ने विदेशी महिला के कमरे की तलाशी ली। हालांकि उसके कमरे से शिवलिंग तो नहीं मिला। लेकिन विदेशी महिला के हाथ में कई जगह पर कटे का निशान है।
जो लोगों के शक को संदेह में बदल रहा है। फिलहाल पुलिस उक्त महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बोधगया थाना प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि जिस महिला से पूछताछ की जा रही है। वह मानसिक रूप से बीमार है। वह लंबे समय से बोधगया में रह रही है। पुलिस शिवलिंग को बरामद करने का प्रयास कर रही है।