February 8, 2025

दरभंगा : जदयू विधायक शशिभूषण हजारी का निधन, गंगाराम अस्पताल में चल रहा था इलाज, नीतीश कुमार ने जताया शोक

दरभंगा । कुशेश्वरस्थान से जदयू विधायक शशिभूषण हजारी का गुरुवार को सुबह नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। उनका हेपेटाइटिस बी का इलाज चल रहा था। विधायक के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया।

शशिभूषण हजारी के निधन से जदयू के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट से चुनाव लड़ा था। यहां से जीतकर वे तीसरी बार विधायक बने थे।

दिवंगत जदयू विधायक महेश्वर हजारी के रिश्तेदार थे। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार वे हेपेटाइटिस बी की बीमारी से ग्रसित थे। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उन्हें दरभंगा का बड़ा नेता माना जाता था।

पहली बार शशिभूषण हजारी ने 2010 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था व जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद 2015 में जदयू के टिकट पर महागठबंधन में रहते हुए जीते थे। 2020 में भी जेडीयू के टिकट पर जीत हासिल की थी।

You may have missed