PATNA : सस्ते दर पर गरीबों को शर्फ पैथ लैब में होगी जांच की सुविधाएं, सितंबर के पहले हफ्ते में लगेगी मुफ्त जांच शिविर
फुलवारीशरीफ। रविवार को अलीनगर, अनिसाबाद बी-3 में आधुनिक सुविधाओं के साथ शर्फ पैथ लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. सज्जाद अहसन (डायबेटोलोजिस्ट तथा थायराइड स्पेशलिस्ट) के द्वारा रिबन काट कर किया गया। वहीं शर्फ लैब के डायरेक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि कोरोना काल में लोगो की आर्थिक स्थिति किसी से छिपी नहीं है। इन सारी बातों को देखते हुए हमारे यहां सभी प्रकार के पैथोलोजिकल टेस्ट जैसे थायराइड, सुगर, यूरीन, सीबीसी, विटामीन डी, कैंसर मार्कर, ट्यूमर मारकर, एनिमिया, स्पूटम, स्टूल जैसे अन्य टेस्ट की सुविधा सस्ते दर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस इलाके के लोगों के लिये सितंबर के पहले हफ्ते में मुफ्त जांच शिविर लगाया जायेगा, जिसमें शुगर, आक्सीजन लेबल, बीपी, हिमोग्लोबिन, वजन समेत अन्य जांच मुफ्त में किया जायेगा, साथ ही घर पर जाकर जांच कलेक्शन लेने की भी सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर अलीनगर के अध्यक्ष डॉ. अनवर हुसैन, उपाध्यक्ष जलालउद्दीन जाबिर, सचिव महफूज मजहबी, मो. फैयाज अहमद, मो. इकबाल हसन समेत अन्य लोग मौजूद थे।