December 23, 2024

बड़ी खबर-देश के बड़े शेयर कारोबारी तथा बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का निधन, पीएम मोदी के थे करीबी

दिल्ली ब्यूरो। देश में शेयर बाजार का बादशाह माने जाने वाले शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का आज निधन हो गया। कारोबारी जगत में उन्हें बिग बुल के नाम से जाना जाता था। उन्होंने 62 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।उनके निधन की खबर ऐसे समय आई है जब हाल में उन्‍होंने अपनी एयरलाइन शुरू की है, जिसका नाम आकासा एयर है।मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में झुनझुनवाला ने आखिरी सांस ली।उनके निधन की खबर से सब अचंभित हैं। यह खबर देश के आर्थिक जगत के लिए बेहद निराशाजनक है।हाल ही में झुनझुनवाला ने अपनी निजी एयरलाइंस कंपनी को लांच किया था। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक फोटो के बाहर हो जाने के चलते राकेश झुनझुनवाला सुर्खियों में आए थे।राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता है।शेयर मार्केट से पैसा बनाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में भी उतर चुके थे। झुनझुनवाला की इस सफल कहानी की शुरुआत महज पांच हजार रुपये से हुई थी।आज उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है।उनके अचानक नहीं रहने की खबर ने पूरे बाजार को सकते में डाल द‍िया है। झुनझुनझुनवाला के बारे में कहा जाता था कि वो मिट्टी भी छू लें तो सोना बन जाती है।शेयर बाजार में झुनझुनवाला की दिलचस्‍पी पिता के कारण हुई। उनके पिता टैक्‍स ऑफिसर थे। वह अक्‍सर अपने दोस्‍तों के साथ शेयर बाजार की बातें किया करते थे।झुनझुनवाला को इसमें बड़ा मजा आता था। झुनझुनवाला निजी ट्रेडिंग फर्म चलाते थे।इसकी नींव उन्‍होंने 2003 में रखी थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed