शरद यादव का अस्थि कलश विमान से पटना पंहुचा, आरजेडी कार्यालय में हुई श्रद्धांजलि कार्यक्रम
पटना। समाजवादी नेता रहे शरद यादव का अस्थि कलश आज विमान से पटना लाया गया। यहां से अस्थि कलश को आरजेडी के प्रदेश कार्यालय पहुंचा। जहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आरजेडी कार्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित कर अस्थि कलश यात्रा को मधेपुरा के लिए रवाना करेंगे। वहीं, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी सहित कई नेता कार्यकर्ता मौजूद दिखें। शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा 5 फरवरी की शाम तक मधेपुरा पहुंचेगी। मधेपुरा में 6 फरवरी को बी. पी. मंडल स्टेडियम में प्रार्थना सभा आयोजित की गई है। शरद यादव ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार दोनों के साथ राजनीति की। उनकी पहचान पिछड़ों को आरक्षण दिलाने वाले नेता के रूप में रही है। अस्थि कलश यात्रा पटना से महात्मा गांधी सेतु, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिला होते हुए 4 फरवरी की शाम कलश दरभंगा पहुंचेगा। 5 फरवरी को 11 बजे पूर्वाह्न गांधी चौक दरभंगा से अस्थि कलश यात्रा शुरू होकर मधुबनी, सुपौल और सहरसा जिला होते हुए 6 बजे शाम को मधेपुरा स्थित स्व. शरद यादव के आवास पर पहुंचेगी। वहां लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा।
मधेपुरा में 6 फरवरी को होगी प्रार्थना सभा
6 फरवरी को 11 बजे दिन में मधेपुरा स्थित बी पी मंडल स्टेडियम में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। इसे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करेंगे। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन और एजाज अहमद ने भास्कर को बताया कि रास्ते में कई स्थानों पर शरद जी के प्रशंसकों द्वारा अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और श्रद्धांजलि दी जाएगी।