मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में अपराधियों ने स्कूल में घुसकर शिक्षिका व छात्राओं को बनाया बंधक, फिर एक छात्रा के साथ की शर्मनाक हरकत

मुजफ्फरपुर । जिले के मोतीपुर के एक हाई स्कूल में सरेआम छात्र की सिंदूर से मांग भरने का मामला सामने आया है। हाई स्कूल में पांच युवक तलवार व चाकू लहराते हुए आए, फिर नौंवी कक्षा में घुस गए।

वहां उपस्थित शिक्षिका और छात्राओं को तलवार और चाकू की नोक पर बंधक बनाया। फिर एक छात्रा की मांग भर दी। इसके बाद सभी बदमाश मौके से भाग निकले। तलवार देखते ही स्कूल के बच्चे भी मौके से भाग गए। इस दौरान स्कूल में हड़कंप मच गया।

वहीं घटना की सूचना पर छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया और मौजूद शिक्षिका और बच्चों से घटना के बारे में जानकारी ली। छात्रा के परिजनों ने थाने में आवेदन सौंपा है।

रिपोर्ट के अनुसार पांच बदमाशों पर एफआईआर की गई है। छात्रा के पिता और आरोपित पक्ष के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। इसको लेकर आरोपी ने छात्रा के साथ ऐसी हरकत की है। छात्रा के परिजनों के अनुसार भूमि विवाद को लेकर आरोपी कई बार धमकी दे चुका है।

You may have missed