January 21, 2025

दिल्ली विधानसभा के लिए जदयू ने घोषित किया प्रत्याशी, बुराड़ी से शैलेंद्र कुमार लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली/पटना। बिहार का सत्ताधारी दल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का सहयोगी जेडीयू भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी ताल ठोकेगा। गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पार्टी ने दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपने कैंडिडेट उतारने की घोषणा की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने शैलेंद्र कुमार को बुराड़ी से अपना कैंडिडेट घोषित किया है। बुराड़ी में पूर्वांचल के मतदाताओं का दबदबा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी बुराड़ी से जेडीयू ने ही कैंडिडेट खड़ा किया था। तब शैलेंद्र कुमार ने ही जेडीयू की तरफ से मोर्चा संभाला था, लेकिन उन्हें आप कैंडिडेट संजीव झा के हाथों मात मिली थी। आम आदमी पार्टी (आप) के कैंडिडेट संजीव झा ने शैलेंद्र कुमार को 33,396 वोटों के अंतर से हराया था। संजीव झा को कुल 1,39,598 जबकि शैलेंद्र कुमार को 51,440 वोट मिले थे।गुरुवार को बुराड़ी से जेडीयू कैंडिडेट की घोषणा बीजेपी के उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी किए जाने के साथ ही आई है। बीजेपी ने कुल 68 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स के नाम घोषित कर दिए हैं। अब एक सीट पर जेडीयू कैंडिडेट का नाम आने से एनडीए के कुल 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। अब एक विधानसभा क्षेत्र देवली पर कैंडिडेट के नाम की घोषणा का इंतजार है। चर्चा है कि देवली सीट एनडीए के एक अन्य सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दी गई है। बिहार के हाजीपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी जल्द ही देवली से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। कुल मिलाकर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने 68-68 सीटों पर ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी ने अभी-अभी अपनी चौथी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की तो उसके कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के चेहरे साफ हो गए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed