शहीद खुदीराम बोस की चिताभूमि पर प्रज्जवलित किया गया ग्यारह दिवसीय अखंड ज्योति।
मुजफ्फरपुर।शहीद खुदीराम बोस चिताभूमि बचाओ अभियान समिति ने शाहीद खुदीराम बोस के चिताभूमि पर उनके सम्मान में जलाया 11 दिवसीय अखण्ड ज्योति। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मीनारायण ठाकुर ने दीपक जला कर किया उद्घाटन। उद्घाटन करते हुए श्री लक्ष्मीनारायण ठाकुर ने कहा कि शहीदों को सम्मान देना ही असली राष्ट्रभक्ति है। अखण्ड ज्योत कार्यक्रम को विधिविधान से संपन्न किया गया। आचार्य शिवनाथ ठाकुर ने वैदिक मंत्रोच्चारण करा कर दीप प्रज्वलित कराया। समिति के पांच कार्यकर्ताओं ने अखण्ड ज्योति जलाने का लिया संकल्प। समिति के संयोजक शशिरंजन उर्फ पिंकु शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि 1857 के सिपाही विद्रोह के बाद आजादी की लड़ाई ठंढी पर गई थी। तब शहीद खुदीराम बोस एवं प्रफुल्ल चाकी ने अंग्रेजों के छाती पर पहला भारतीय बम विस्फोट कर आजादी की लड़ाई को फिर से गति दिया।वैसे महान क्रांतिकारी के सम्मान में हमलोगों ने अखण्ड ज्योति जलाया है।जिससे हमलोग स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर आचार्य चंद्रकिशोर पारासर, शिवशंकर साह, साकेत सिंह, नवीन सिद्धार्थ, महेंद्र महतो, योगाचार्य संगीता गर्ग, महेंद्र महतो, अरुण लाल कर्ण, राजेश गुप्ता, मोनू महतो, रंजीत राम, मनोज साह, पहलाद महतो, सुजीत राम, शैल देवी, महेंद्र महतो, चंदन कुमार, दिनेश पासवान, सुनील कुमार सहित शैल देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।