November 22, 2024

शादी की नियत से नाबालिग को अगवा किया,आरोपी के परिजन भी बंधक बने पुलिस ने कराया मुक्त,मामला दर्ज

मसौढ़ी।धनरुआ थाना के एक बाजार स्थित एक किराए के मकान में निजी नर्सिंग होम चलाने वाले सोनमई गांव के ग्रामीण चिकित्सक शैलेश राम के भतीजे ने उसी मकान के मालिक की 14 वर्षीया पुत्री को शादी की नीयत से अगवा कर लिया और भाग निकला। इधर जैसे ही इसकी सूचना मकान मालिक हो हुई तो उसने उक्त ग्रामीण चिकित्सक की पत्नी व उसके छोटे – छोटे दो मासूम बच्चों को दो दिन तक अपने घर में बंधक बनाए रखा। बाद में सूचना पाकर पुलिस बुधवार को चिकित्सक की पत्नी व बच्चों को मुक्त करा थाने ले आई। मिली जानकारी के मुताबिक धनरुआ थाना के सोनमई गांव निवासी सह ग्रामीण चिकित्सक शैलेश राम बीते दो वर्षो से एक बाज़ार स्थित एक किराए के मकान में अपना निजी क्लिनिक चला रहा था। वह बीते दो वर्षों से उसी मकान में किराए पर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रह भी रहा था। उक्त क्लिनिक में वह अपने 17 वर्षीया भतीजे सुजीत कुमार को तीन माह से मरीजों की देखरेख करने के लिए कंपाउंडर के रूप में रखा था। आरोप है कि इस दौरान उसके भतीजे ने मकान मालिक की14 वर्षीया पुत्री को अपने झांसे में ले लिया और फिर बीते सोमवार को उसे बहला फुसलाकर शादी की नीयत से अगवा कर लिया। इसकी जानकारी जब चिकित्सक शैलेश राम को हुई तो उसने फौरन इसकी सूचना मकान मालिक को दे दी। इधर मकान मालिक इससे आक्रोशित हो उठा और उसने चिकित्सक शैलेश राम की पत्नी व उसके दो मासूम बच्चों को उसी वक्त से अपने घर में कैद कर लिया। साथ ही उसने शैलेश राम को धमकी दी कि जबतक उसकी बच्ची घर वापस नहीं आती तबतक वह उसकी पत्नी और बच्चों को मुक्त नहीं करेगा। बताया जाता है कि चिकित्सक की पत्नी और बच्चों को मकान मालिक ने दो दिन तक घर से निकलने नहीं दिया। बाद में बुधवार को जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी धनरुआ पुलिस को हुई तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने फौरन छापेमारी कर बंधक बनाए गए चिकित्सक की पत्नी व उसके दोनों बच्चों को मुक्त करा उन्हें थाने ले आई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई थी। इस संबंध में धनरुआ के प्रभारी थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि बंधक बनाने जैसी कोई बात नहीं है। मकान मालिक ने चिकित्सक को सिर्फ इतना कहा था कि वह अपने भतीजे को ढूंढ कर लाए। तबतक उसकी पत्नी और बच्चे हमारे घर में सुरक्षित रहेंगें। इधर इस संबंध में अगवा किशोरी के पिता ने चिकित्सक शैलेश राम, उसकी पत्नी मनीता देवी, भतीजा सुजीत कुमार के अलावा उसके रिश्तेदार जितेंद्र राम और उसकी पत्नी सविता देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। किशोरी के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके घर में रखी अलमीरा से 80 हजार नगदी समेत करीब डेढ़ लाख के जेवरात भी गायब है। फिलहाल चिकित्सक के पक्ष से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed