जमुई में युवक ने 3 सालों तक किया लड़की का यौन शोषण, शादी का झांसा देकर हुआ फरार
जमुई। बिहार के जमुई जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत एक गांव में शादी का झांसा देकर एक दबंग युवक ने लड़की के साथ 3 साल तक यौन शोषण किया। वहीं जब लड़की ने शादी करने की बात कही तो उसे छोड़कर युवक फरार हो गया। पीड़ित लड़की अब महिला थाने में इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि युवक द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद पीड़ित युवती बुधवार को महिला थाने पहुंची। जहां आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसके आधार पर महिला थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। आरोपी युवक की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के तेलारडीह गांव निवासी धनेश्वर पंडित का पुत्र धर्मेंद्र पंडित के रूप में की गई है, फिलहाल वो फरार चल रहा है। पीड़ित लड़की के मुताबिक धर्मेंद्र युवती को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ 3 साल से यौन शोषण कर रहा था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थाने की पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर गई और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। थानाध्यक्ष ममता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।