December 23, 2024

नवादा में सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने होटल संचालक समेत 7 को उठाया

नवादा। बिहार के नवादा में देह व्यापार में संलिप्त 2 महिला व 4 पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, नवादा डीएम के आदेश पर आधा दर्जन होटल में छापामारी की गई जहां से 2 महिला व 4 पुरुष को पकड़ कर पुलिस अपने साथ थाना ले गए हैं। वही इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में हुआ होटल संचालक में काफी आक्रोश है। लोगों ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं है अगर कोई भी व्यक्ति पति-पत्नी भी रूम में है उन्हें भी अपने साथ पुलिस ले जाते हैं, उनकी पूरी जांच होटल में ही की जाए और बाहर में ले जाकर गाड़ी में जब बैठे हैं। तो लोग देखते हैं। यह बिल्कुल ही उचित नहीं है। और मीडिया के द्वारा तस्वीर को लेकर खबर बना दिया जाता है। वही यह पूरा मामला नवादा शहर के पैलेस एंड रेस्ट हाउस में पुलिस द्वारा मंगलवार को छापामारी की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध देह व्यापार की सूचना पर यह कार्रवाई SDM सदर अखिलेश कुमार और SDPO मुख्यालय कल्याण आनंद के नेतृत्व किया गया। होटल संचालक को भी पुलिस हिरासत में ले ली है। सभी को नगर थाना ले जाया गया है। जहां, सभी से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि प्रशासन को उक्त होटल में अवैध देह व्यापार का धंधा होने की सूचना मिली थी। वही इसी के बाद कार्रवाई की गई। कई बार पुलिस द्वारा रेड किया गया है। होटल संचालक को सब पता होता है। वैसे लोगों की एंट्री तक होटल के रजिस्टर में जाती है। फिलहाल, प्रशासन की ताजा कार्रवाई से इस प्रकार के धंधे में लिप्त होटल संचालकों में हड़कंप है। चुनावी साल में प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहनी तय है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed