सेक्स रैकेट में शामिल दलाल और दोनों महिला भेजे गये जेल,वीणा रंजन वर्षो से चला रही थी जिस्मफरोशी का धंधा
फुलवारीशरीफ।पटना में गर्म गोश्त परोसने का गन्दा धंधा चलाने वाले गिरोह के पकडे गये एक दलाल बबलू और दो महिलाओं नीलम व वीणा रंजन को रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस ने जिस्मफरोशी कराने सहित अन्य आरोपों में जेल भेज दिया।सेक्स रैकेट का खुलसा करने वाली दोनों नाबालिग लडकियों को मेडिकल कराने की तैयारी की जा रही है।पुलिसिया पूछताछ में जिस्म फरोशी कराने वाली महिलाओं में वीणा रंजन ने बताया की कई वर्षो से जिस्मफरोशी का गन्दा काम में लगी थी।उसे इस गलत धंधे में सेक्स रैकेट की इस गिरोह की मुख्य संचालिका फरार सलमा खातून ने ही उतारा था।पटना के पत्रकार नगर में एक कमरे में पकड़ी गयी सेक्स रैकेट में शामिल नीलम हाल ही में इस गलत धंधे से जुडी थी।पुलिस को इनलोगों ने बताया की कम उम्र की गरीब परिवार की लडकियों को नौकरी और हाई फाई सोसायटी जैसा रूतबा रखने का सब्जबाग दिखाकर गलत काम में शामिल करा लेना आसान होता था।जो लड़की या युवती एक बार उनके चंगुल में फंस जाती थी उसे बार बार जिस्म के बाजार में ग्राहकों के बिस्तर गर्म करने के लिए परोसा जाता था।साथ ही पकड़ी गयी महिलाये भी ग्राहकों के लिए हर तरह से खुश करने के लिए हर वक्त उपलब्ध रहती थी।ग्राहकों की फरमाईश पूरी करने के लिए ही ये लोग गरीब परिवार की लडकियों को झांसे में लेकर इस धंधे में उतार देते थे। पकड़ी गयी महीलाओ के साथ गिरफ्तार बबलू ग्राहकों को सेट करके उसके बताये गये पते पर या अपने अड्डे पर बुलाकर मौज मस्ती करवाने की दलाली करता था। पुलिस गिरफ्तार महिलाओं और दलाल बबलू से पूछताछ कर वैसी लडकियों के बारे में पता लगाने में जुटी है जो इनसे लगातार सम्पर्क में थे। इनके पास से बरामद मोबाईल कॉल्स डिटेल्स भी खंगालने जा रहे हैं। राम कृष्णा नगर थानेदार सुबोध कुमार ने बताया की पुलिस ने सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार बब्लू कुमार और दो महिला को जेल भेज दिया गया है जबकि मुख्य संचालिका सलमा खातून फरार है। जेल भेजी गयी एक महिला पांच माह की गर्भवती है।पुलिस को सूचना देने वाली युवती का पटना सिविल कोर्ट में 164 का ब्यान दर्ज हुआ है।जेल भेज गयी महिला में एक झारखंड और दूसरी फुलवारी की रहने वाली हैं।गिरफ्तार किए गए एक दलाल बब्लु कुमार नालंदा का रहने वाला है।मुख्य संचालिका सलमा की गिरफ्तारी के लिए फुलवारी और रामकृष्णानगर मे छापेमारी की गयी है।वहीँ सूचना देने वाली दोनो नाबालिग लडकियों का मेडिकल सोमवार तक कराया जायेगा। दोनो नाबालिग मॉल मे काम करने लालच में फंसकर बब्लू के संपर्क आयी थी।