September 8, 2024

दरभंगा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, पासपोर्ट जब्त

दरभंगा। बिहार में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है, जिसे बांग्लादेश की एक महिला चला रही थी। लहेरियासराय थाना पुलिस ने छापेमारी कर इस महिला को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक अन्य लड़की भी पकड़ी गई है, जिससे पूछताछ जारी है। एक स्थानीय पुरुष को भी हिरासत में लिया गया है। यह महिला काफी समय से रिहायशी इलाके में यह रैकेट चला रही थी, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं थी। पुलिस ने महिला का पासपोर्ट जब्त कर लिया है। स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि बेंता मोहल्ले में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापेमारी की। पुलिस को हैरानी तब हुई जब उन्हें पता चला कि गिरफ्तार महिला बांग्लादेश के बांगर जिले की रहने वाली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ अमित कुमार लहेरियासराय थाना पहुंचे। पूछताछ के बाद सिटी एसपी ने बताया कि यह महिला और उसका सहयोगी सेक्स रैकेट चला रहे थे। इनके संपर्क में कई युवतियाँ रहती थीं। जांच के दौरान कुछ और युवतियों के नाम भी सामने आए हैं। ये लोग अधिकतर स्थानीय क्षेत्र में ही देह व्यापार करवाते थे और बड़े पैमाने पर अवैध धंधा चलाते थे। इस गिरोह के पास ऑनकॉल सेवाएं भी थीं, जिसके तहत वे लड़कियों को होटल या अन्य स्थानों पर भेजते थे। पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क आस-पास के जिलों में भी फैला हुआ है। इन लोगों के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है और अब तक कई लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस हर पहलू पर गहनता से काम कर रही है। सिटी एसपी ने यह भी बताया कि इस महिला ने बांग्लादेश से दरभंगा कब और कैसे पहुंची, और यहां कितने समय से रह रही है, इन सभी बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। यह मामला दरभंगा में अवैध देह व्यापार के नेटवर्क को उजागर करता है और पुलिस की तत्परता से इसे रोका जा सका।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed