सीतामढ़ी में किराये के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिला और दो लड़की समेत छह गिरफ्तार
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिलें में महिला थाना के पास किराये के मकान में वर्षो से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। दिल्ली से आई जीबीआई एनजीओ इसकी सूचना एसपी सीतामढ़ी को दी। एसपी ने हेड क्वार्टर डीएसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में नगर थाना की महिला हेल्पलाइन रश्मि कुमार एंड टीम और मेहसौल ओपी पुलिस टीम का गठन किया गया। वहीं धंधेबाज को पकड़ने के लिए एनजीओ का एक सदस्य ग्राहक बनकर घर में पहुंचा। मामला सही पाने पर उसने पुलिस को इशारा किया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की। हेड क्वार्टर डीएसपी के नेतृत्व में गठित नगर थाना, महिला हेल्प लाइन और मेहसौल ओपी की पुलिस के संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मकान मालिक समेत धंधेबाजों को दबोचा है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई दिल्ली व सीतामढ़ी की एक एनजीओ से मिली सूचना के आधार पर की गयी है। पुलिस ने घर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। वही एनजीओ के सदस्य ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई थी कि महिला थाना के सामने एक आवासीय घर में अवैध रूप से देहव्यपार का धंधा चल रहा है। इसके सत्यापन के लिए टीम स्थानीय टीम के सदस्यों से पुष्टि की गई। इसके बाद इसकी सूचना सीतामढ़ी एसपी को दी गई। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा हैं की पुलिस की टीम मकान मालिक मोहम्मद ईशा के घर में घुस गयी। जहां से पुलिस ने तीन महिला, दो लड़की को बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक समेत छह को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है।