December 24, 2024

गया में पुलिस ने लॉटरी खेलने वाले सात लोगों को किया गिरफ़्तार, कई रजिस्टर बरामद

गया। गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर जुआ और एक आंकिए लॉटरी खेलने के आरोप में सात लोगों को मौके से गिरफ़्तार किया है। इनमें एक आजाद पार्क से दो लोग तो रामधनपुर से पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनके पास से नगदी, ताश समेत एक अंकिए लॉटरी खेले जाने में उपयोग ले जाने वाला रजिस्टर समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में मुकेश कुमार पिता स्वर्गीय बद्री राम मोहल्ला दिग्गी तलब कचहरी थाना सिविल लाइंस, गोलू कुमार पिता संजय प्रसाद मोहल्ला नई गोदाम थाना कोतवाली, विकास कुमार पिता संजय प्रसाद मोहल्ला नई गोदाम कोतवाली, चंदन साहू पिता कामत साहू मुहल्ला कुजापी थाना चंदौती, मोहम्मद जाहिद हारुण, मोहम्मद नसीम पिता मगरूर खान, दोनों जमा मस्जिद थाना कोतवाली समेत सूरज कुमार पिता स्वर्गीय पप्पू मिश्रा बागेश्वरी मंदिर थाना डेल्हा शामिल है। इनके पास से 2830 रुपया, तीन लॉटरी वाला कॉपी, छह मोबाइल फोन, एक लॉटरी वाला पेज समेत ताश का पूरा 52 पत्ता बरामद किए गए हैं। पुलिस उन लोगों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रामधनपुर और आजाद पार्क में लॉटरी और जुआ खेला जा रहा है। बताया उनके निर्देश पर एएसपी टाउन पारसनाथ साहू एवं कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों रंगे हाथ‌ पकड़ लिया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed