मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बाल मजदूरी के लिए राजस्थान ले जा रहे सात बच्चों को कराया मुक्त, दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर । राजस्थान ले जा रहे सात बच्चों को रेल पुलिस ने मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। उक्त कार्रवाई मुजुफ्फरपुर जंक्शन पर की गई है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में दो मानव तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने बताया कि बहला फुसलाकर जिले से बच्चों को बाल मजदूरी के लिए मानव तस्कर बाहर ले जा रहे थे। इसी दौरान सूचना के आधार पर स्टेशन परिसर में चले जांच अभियान में सात बाल मजदूर को तस्करों के चंगुल से छुड़वाया। मामले की जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि दो तस्कर जिले के हथौड़ी और औराई थाना क्षेत्र से इन छोटे-छोटे बच्चों को जयपुर ले जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि रेल पुलिस की कार्रवाई से सात बच्चों को तस्कर के जाल से मुक्त कराने के बाद मामला दर्ज कर सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले में पकड़े गए दो तस्कर के खिलाफ एफआईआर कर दोनों को जेल भेजने की कवायद रेल पुलिस ने शुरू कर दी है।