February 4, 2025

PATNA : 21 वर्षीय लड़की ने थाने में पहुंच परिवार वालों पर लगाई गंभीर आरोप, मां ने कहा- दिमागी हालत ठीक नहीं

पटना। पटना के पत्रकार नगर थाने में एक लड़की ने अपने ही परिजनों पर गलत काम करवाने का आरोप लगाया। वही बुधवार की दोपहर लड़की ने थाने में यहां तक कह दिया कि वह पढ़ना चाहती है। लेकिन, उसके परिजन गलत काम करने के लिए दबाव बनाते हैं। वही इस दौरान थाने में लड़की रोने लगी। यह देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए। हालांकि, जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो अपने ही परिवार पर आरोप लगाने वाले युवती मानसिक विक्षिप्त निकली। वही यवती की ओर से लगाए गए आरोप के बाद थाने में बैठे ओडी प्रभारी अनिल कुमार ने लड़की के परिजनों को कॉल किया। थोड़ी देर बाद लड़की की मां रंजू देवी थाने पहुंची। वही उन्होंने अपनी बेटी को मानसिक विक्षिप्त बताया।
मेडिकल डॉक्यूमेंट दिया गया
वही ओडी प्रभारी अनिल कुमार ने मेडिकल डॉक्यूमेंट की मांग की। इसके बाद लड़की की मां ने मेडिकल डॉक्यूमेंट दिखाया। साथ ही बताया कि उसकी बेटी का अभी इलाज चल ही रहा है। लगातार पढ़ाई करने के कारण उसकी बेटी की मानसिक स्थिति खराब हो गई है। इस कारण वह इस तरह के आरोप अपने ही परिवार पर लगा रही है। वही इस पूरे मामले को लेकर पत्रकार नगर थाना परिसर में करीब 3 घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। मेडिकल चेकअप के कागजात की जांच करने के बाद पुलिस ने लड़की को उसकी मां के साथ भेज दिया। वही इस मामले में FIR दर्ज नहीं हुई है।

You may have missed