February 8, 2025

पटना के कई निजी अस्पतालों में OXYGEN का अभाव, आप ने DM को भेजा त्राहिमाम संदेश

bablu prakash (AAP)

पटना। पटना के कई निजी अस्पतालों में कोरोना के मरीज के साथ ही अन्य बिमारियों के ग्रसित मरीज इलाजरत हैं लेकिन जिला प्रशासन पटना ने मात्र 90 अस्पतालों को कोरोना मरीजों का इलाज करने का आदेश जारी किया है। जिससे सिर्फ उक्त 90 अस्पतालों को ही आक्सीजन उपलब्ध करायी जा रही है। ऐसे में अन्य विभिन्न निजी अस्पतालों में सैकड़ों की संख्या में भर्ती मरीजों की जिंदगी पर आन पड़ी है। कई मरीजों को निजी अस्पतालों ने आक्सीजन के अभाव में रेफर कर दिया है तो कई अस्पतालों में रेफर करने की प्रक्रिया जारी है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है वरना स्थिति गंभीर हो जाएगी।
आप नेता बबलू प्रकाश ने बताया कि लगभग 22 निजी अस्पतालों का आवेदन जिला प्रशासन के पास लंबित है। सरकारी अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जब निजी अस्पताल आगे बढ़कर कोरोना संक्रमित व अन्य मरीजों का इलाज कर रहे हैं तो उन्हें आक्सीजन नहीं दिया जा रहा है। बबलू ने बताया कि एक निजी अस्पताल के प्रबंधक ने संपर्क कर बताया कि उनके अस्पताल में कुछ ही घंटे का आक्सीजन बचा है। जिला प्रशासन ने अगर आक्सीजन उपलब्ध नहीं कराया तो मरीजों की जान खतरे में पड़ जाएगी।
बबलू ने जिला पदाधिकारी पटना को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि अविलंब इस समस्या पर एक्शन लें और आक्सीजन का कुछ कोटा पटना के उन निजी अस्पतालों को भी मुहैया कराए जहां कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। 22 निजी अस्पतालों के आवेदन पर विचार करें और इलाज करने की अनुमति दें।

You may have missed