PATNA : रंगदारी मामले में दो ब्यक्ति सहित पांच शराबी को पुलिस ने भेजा जेल
पटना,पालीगंज। शनिवार को पालीगंज पुलिस ने रंगदारी मांगने के 2 आरोपी सहित 5 शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार पालीगंज पुलिस ने सूरज कुमार सहित 2 युवक को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वही शराब के नशे में नदहरी पंचायत के पूर्व मुखिया पति गणेशदत्त समेत 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकार पालीगंज पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्ताए कर जेल भेज दिया। मामले की पुज़हति पालीगंज पुलिस नद किया है।