किशनगंज : बोरे में महिला की लाश मिलने से सनसनी, शव की पहचान करने में जुटी पुलिस
किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिलें के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक महिला का शव बोरे में मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि भौरादह पंचायत के वार्ड 12 के बागीचा हाट के पास पूल के नीचे बोरी में बंधा एक अज्ञात लाश मिला है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय ग्रामीण ने शव को देखा, जिसके बाद देखते ही देखते खबर आग की तरह पूरे गांव में फेल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। एक ग्रामीण ने बताया की सुबह जब टहल रहे थे उसी दौरान शव देखा गया। मृतक महिला की अभी तक पहचान नही हो पाई है।
वही मामले की जानकारी मिलते ही बहादुरगंज थाना SHO चितरंजन यादव, निशाकान्त कुमार ASI संजय प्रसाद यादव व प्रसासन की पूरी टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है।