बिहार : शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने के संबंध में DM को भेजे पत्र, कहा- शीतलहर एवं ठंड की समीक्षा कर स्कूल बंद रखने को ले निर्णय
पटना। बिहार में बढ़ते ठंड के प्रकोप के देखते हुए हैं। नीतीश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को स्कूल बंद रखने को लेकर निर्णय लेने को कहा है। वही इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। वही इस शिक्षा विभाग के पत्र में कहा गया है कि सूबे में बढ़ते ठंड एवं शीतलहर के कारण जनप्रतिनिधियों, अभिभावक एवं प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघ ने विद्यालय बंद करने का अनुरोध किया है। ऐसे में शीतलहर एवं ठंड की समीक्षा कर अपने जिले में सभी सरकारी विद्यालयों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक बंद रखने पर विचार करें। वही स्थानीय परिस्थिति के अनुसार इस पर अपने स्तर से निर्णय लें। यानी सरकार ने सभी DM को जिम्मेदारी दी है कि स्थिति का आकलन कर स्कूल बंद करने पर विचार करें।