पटना सिटी में बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को मारी गोली, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर
पटना। राजधानी के पटना सिटी के मेंहदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा पुल के पास गुरुवार की सुबह अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। वारदात के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए घायल को पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मेंहदीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। घायल की पहचान सब्जी विक्रेता गोपाल महतो (50) के रूप में की गई है। घायल गोपाल मेहता के एक पुत्र की हत्या 1 वर्ष पूर्व कर दी गई थी। गोपाल महतो लोहा पुल के पास सब्जी बेचने का काम करता है। गुरुवार को वह अपनी सब्जी की दुकान लगाने के लिए लोहा पुल के नजदीक पहुंचा था। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोपाल महतो के पीठ में 2 गोलियां लगी। मेंहदीगंज थाना प्रभारी ने कहा कि 1 वर्ष पूर्व गोपाल महतो के एक बेटे की हत्या कर दी गई थी। पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।