November 22, 2024

बिहार बोर्ड इंटर नामांकन मे दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, 30 जुलाई तक होगा एडमिशन

पटना। राज्य के प्लस टू स्कूलों में इंटर में नामांकन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट आज जारी किया गया। मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन 30 जुलाई तक नामांकन होगा। वहीं, 30 जुलाई तक ही छात्र छात्राएं अपना विकल्प भी बदल सकते हैं। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएसस) के माध्यम से पोर्टल के जरिए नामांकन ले सकते हैं। मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए इंटीमेशन लेटर डाउनलोड करना होगा। छात्र-छात्राओं को अपने यूजर आईडी डाल कर लेटर को अपलोड करना होगा। सेकेंड लिस्ट के अनुसार 30 जुलाई तक आवंटित संस्थानों में छात्र-छात्राओं को नामांकन लेना होगा। राज्य के 9978 प्लस टू स्कूलों में 17 लाख सीटों पर 11वीं में नामांकन होना है। बोर्ड के द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिनका नाम द्वितीय मेधा सूची में नहीं है, वे 26 से 30 जुलाई तक नया विकल्प भर सकते हैं। या इसमें छात्र-छात्राएं नये प्लस टू संकाय का चुनाव कर सकते हैं। न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे। इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें तीसरी लिस्ट में जगह मिलेगी। दूसरी लिस्ट में प्लस टू स्कूलों के आवंटन से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे। अगर कोई छात्र-छात्राएं उन्हें आवंटित किये जानेवाले स्कूलों से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरे स्कूल या संकाय चुनना चाहते हैं तो ऐसे छात्र-छात्राएं स्लाइड अप का विकल्प चुन सकते हैं। लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में नामांकन ले लें, जहां उनका चयन हुआ है। अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा। इस संस्थान में नामांकन कराने के बाद ही वे तीसरे चयन सूची जारी होने पर उच्चतर प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन ले सकेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed