पीयू मे पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट पर आज से होगा एडमिशन, 7 अगस्त तक चलेगी प्रक्रिया
पटना। पीयू में पीजी रेगुलर कोर्स में नामांकन के लिए सब्जेक्ट-वाइज सेकंड मेरिट लिस्ट जारी हो चुका है। इसे पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। आज से नामांकन शुरू है, जिन आवेदकों का मेरिट लिस्ट में नाम है। वह अपना नामांकन करवा सकते हैं। इस राउंड में कॉउंसेलिंग और नामांकन 7 अगस्त तक होगी। काउंसलिंग का निर्धारित समय सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 तक तय किया गया है। आवेदक अपने लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से अपना अलॉटमेंट लेटर निकाल लें। इसमें अंकित काउंसिलिंग/एडमिशन फी ऑनलाइन जमा कर उसका पेमेंट स्लिप डाउनलोड करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी, एलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप, अपना 4 पासपोर्ट साइज फोटो और अपना सभी ओरिजिनल सर्टिफिकेट (फोटोकॉपी के साथ) मेरिट लिस्ट में अंकित यूनिवर्सिटी विभाग/कॉलेज समय पर पहुंचकर अपना नामांकन करवाएं। सभी चयनित आवेदकों को निर्धारित तारीख में ही अपना नामांकन करवाना होगा। जो छात्र काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं होंगे। उनका नामांकन नहीं होगा। अगले राउंड के लिए उनकी दावेदारी खुद ही समाप्त समझी जाएगी। पीयू ने अपने रेगुलर पीजी कोर्स के कक्षाओं में नामांकन के लिए विषयवार फर्स्ट मेरिट लिस्ट 24 जुलाई 2024 को जारी किया था।