बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग जल्द शुरू करेगी प्रक्रिया, जानें कब चुनाव संभव
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/election-department.jpg)
पटना । बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग जल्द इसकी तैयारी शुरू करेगा। कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद लॉकडाउन में मिलने वाली छूटों के आधार पर आयोग आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा। अभी, राज्य निर्वाचन आयोग के आॅफिस में 25 फीसदी कर्मचारी ही आ रहे हैं और अधिकारी भी कोरोना को लेकर विशेष सावधानी बरत रहे हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोग आगे कदम बढ़ाएगा।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
आयोग के सूत्रों के अनुसार राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को खत्म होगा। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष छह माह के अंदर आम चुनाव कराने की बाध्यता होगी। राज्य सरकार ने अभी पंचायतों के कामकाज के लिए परामर्शी समिति गठित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए अध्यादेश भी लाया गया है। इसके अनुसार ही राज्य में नए सिरे से पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। राज्य में फरवरी के अंतिम सप्ताह में ही चुनाव होना था लेकिन ईवीएम से चुनाव कराने के निर्णय, पटना उच्च न्यायालय में केंद्रीय चुनाव आयोग के खिलाफ याचिका दाखिल करने और कोरोना मामलों में तेजी आने से चुनाव टलता ही चला गया।
आयोग सूत्रों की मानें तो मानसून के बाद ही पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। मानसून के 15 जून के बाद सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश शुरू हो जाएगी। राज्य के 28 जिले बाढ़ प्रभावित हैं। ऐसे में चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा के क्रम में कई सारी बातों को ध्यान में रखना होगा। सूत्रों के अनुसार सितंबर और अक्टूबर में पर्व-त्योहारों के समय का भी नए चुनाव कार्यक्रम को लेकर ध्यान में रखना होगा। करीब 2 लाख 58 हजार पदों के लिए आम चुनाव होना है।